बीकानेर : हर चौथा सैंपल मिल रहा संक्रमित, चपेट में ज्यादा आ रहे बच्चे और युवा

By: Ankur Mon, 17 May 2021 12:15:51

बीकानेर : हर चौथा सैंपल मिल रहा संक्रमित, चपेट में ज्यादा आ रहे बच्चे और युवा

रविवार सुबह की रिपोर्ट में ही 438 पॉजिटिव केस आने के बाद शाम तक यह संख्या 589 हो गई। दो दिन तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या कम आने के बाद रविवार को फिर आंकड़ा से बढ़ गया। शनिवार को बीकानेर में 2380 टेस्ट सैंपल में 589 का आंकड़ा सामने आया अर्थात हर चौथा सैंपल संक्रमित आ रहा हैं। अक्षय तृतीया व ईद पर जांच कम होने के कारण भी शनिवार को एक साथ जांच बढ़ गई थी। इसी के साथ ही रविवार को 1122 मरीज बीमारी से रिकवर हुए। इसके साथ ही कुल एक्टिव केस 6743 हो गए।

चिंता की बात यह है कि इन संक्रमितों में एक बड़ा आंकड़ा बच्चों और युवाओं का आ रहा हैं। सुबह की रिपोर्ट में 438 में से 294 की उम्र चालीस साल से कम है। कुछ बच्चे भी पॉजिटिव हैं। जबकि 144 पॉजिटिव रोगियों की उम्र 41 साल या इससे अधिक है। ऐसे में बीकानेर में युवाओं के संक्रमित होने का आंकड़ा ज्यादा है। इनमें भी बीस से चालीस साल के युवक ज्यादा पॉजिटिव आ रहे हैं।

राजस्थान में कोरोना : 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट, 24,440 मरीज हुए रिकवर

रविवार राजस्थान के लिए सुखद खबर लेकर आया जिसमें 25 दिन बाद घटी पॉजिटिविटी रेट गिरते हुए 10,290 नए संक्रमित मिले जबकि 24,440 मरीज रिकवर हो गए। हांलाकि मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंता का कारण बना हुआ हैं और बीते दिन 156 मरीजों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी से नीचे रही। रिकवर मरीजों की संख्या अब तक के कोरोनाकाल में एक दिन में हुई रिकवरी में सबसे ज्यादा है। बड़ी संख्या में रिकवरी होने के कारण राज्य में एक बार फिर एक्टिव केसों की संख्या 2 लाख से नीचे हो गई। प्रदेश में कोरोना की स्थिति देखे तो अब तक कुल 8 लाख 59 हजार 669 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है, जबकि 6 लाख 58 हजार 510 रिकवर हो गए। वहीं 6777 लोगों की इस बीमारी से अब तक मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना : घट रहे है मामले लेकिन मौत के आंकड़े चिंताजनक, गई 4095 मरीजों की जान

देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब कम होते दिखाई दे रहा है। रोजाना आने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की बात करे तो यह आंकड़ा 2 लाख 81 हजार 683 रहा और 3 लाख 78 हजार 388 लोगों ने कोरोना को मात भी दी लेकिन इस दौरान 4,092 मरीजों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड एक लाख 846 की कमी आई है। यह देश में महामारी की शुरुआत के बाद से एक्टिव केस में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट है। फिलहाल देश में 35 लाख 12 हजार 660 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# नागौर : बेकाबू कोरोना की रफ़्तार बरकरार, 156 नए संक्रमित, 3 की मौत, पुलिस की सख्ती बरकरार

# सवाई माधोपुर : 100 से नीचे आया कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिसके चार गुना मरीज हुए रिकवर

# भीलवाड़ा : 16 प्रतिशत रही जिले में पॉजिटिव रेट, मिले 201 नए कोरोना रोगी

# बाड़मेर : धीमी रफ्तार के बाद फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 6 मरीजों ने गंवाई जान

# पाली : कोरोना के आंकड़ों में आई कमी, युवाओं की मौते बनी बड़ी चिंता, 9 ने गंवाई अपनी जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com